Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalक्षेत्र की जीवनदायिनी नदियों पर रेतासुरो का आतंक

क्षेत्र की जीवनदायिनी नदियों पर रेतासुरो का आतंक

निदियो में पोकलेन मशीन से किया जा रहा रेत का खनन
सौसर विधानसभा में भारी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है बिना‌ रायल्टी के डम्पर धड़ल्ले से चल रहे हैं माफिया जहां मन हो वहां नदी खौद रहै है बहती धारा से पोकलेड मशीनों से खनन किया जा रहा है‌। नदी के आस-पास ग्रामो में अवैध रेत के पहाड़ खडे कर दिए हैं शासन-प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।
जिला खनिज अधिकारी तथा एस,डी,एम महोदय से निवेदन है अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाये जनता को अंकुश लगाने हेतु विवश न‌ करे। कार्यवाही नहीं की गयी तो सैकड़ों ग्रामीणो के साथ अवैध रेत उत्खनन को‌ रोकने आंदोलन किया जायेगा ।
मुझे ग्राम सावंगा,हिवरा खडेरायवार,निमनी के ग्रामीणों ने अवगत कराया है की उनके ग्राम में भारी मात्रा में मशीनों से अवैध रेत उत्खनन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए संयोग रूंघे की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments