धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से तीन बच्चों के लापता होने का गंभीर मामला सामने आया है। बच्चों के पिता प्रेमलाल ने अपहरण की आशंका जताते हुए वीडियो के माध्यम से प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेमलाल ने आरोप लगाया है कि मोती नगर, सागोर थाना क्षेत्र से उनके तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो थाना प्रभारी प्रकाश सरोदिया द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। प्रेमलाल का आरोप है कि पुलिस कह रही है कि “गलत धाराओं में फंसा कर तुम्हें जेल में डाल देंगे”, जिससे वह और उनका परिवार दहशत में है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस मामले में रतनी बाई, पुत्र दीपक बारिया, पत्नी सुनीता बारिया, मीना बारिया सहित कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जो बच्चों को साथ ले गए। हालांकि अन्य लोगों का पूरा पता अभी ज्ञात नहीं है।
प्रेमलाल की पत्नी पिंकी बाई बारिया ने भी प्रशासन से बच्चों को सुरक्षित बरामद करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप कर सख्त कार्रवाई की अपील की है।
फिलहाल मामला सागोर थाना, मोती नगर क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक बच्चों का पता नहीं चलता, वे न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे।


