Home National दबंगों ने महिला का फूस का घर उजाड़ा, की लूटपाट व मारपीट;...

दबंगों ने महिला का फूस का घर उजाड़ा, की लूटपाट व मारपीट; चांदी की सिकड़ी भी छीनी

0

पीड़िता ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग, पूरी घटना का वीडियो भी मौजूद

रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)।
थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में दबंगई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली चन्द्र किशोरी देवी पत्नी जगरनाथ सहनी ने थानाध्यक्ष रुन्नीसैदपुर को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 17 जुलाई 2025 को दिन के करीब 2 बजे उनके फूस के घर पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने हमला कर दिया।

पीड़िता के अनुसार, रामकिशोर सहनी, रवि कुमार, विनोद सहनी, योगी सहनी, अयोध्या सहनी, अर्जुन सहनी और मंजू देवी जैसे कई लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आए और उनके फूस के मकान को काट-पीट कर तहस-नहस कर दिया।

जब पीड़िता व उनकी बेटी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। घर में रखा सामान तोड़ा गया और संदूक से 55,000 रुपये नकद लूट लिए गए, जो घर निर्माण के लिए रखे गए थे। इसके अलावा, मालती देवी नामक महिला ने पीड़िता के गले से चांदी की सिकड़ी (करीब 16,000 रुपये मूल्य की) छीन ली।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनकी साड़ी खींच कर उनकी इज्जत लूटने का प्रयास किया। लेकिन शोर सुनकर उनके पति और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिससे पीड़िता की जान और इज्जत बच सकी।

पीड़िता के अनुसार, यह लोग पहले भी मारपीट और गाली-गलौज करते रहे हैं और गांव में अपनी दबंगई के लिए कुख्यात हैं। घटना का वीडियो भी उपलब्ध है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है।

पीड़िता ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version