Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगोंडा में दबंगों का हमला: बाइक सवार युवक लाठी-डंडों से घायल, थाने...

गोंडा में दबंगों का हमला: बाइक सवार युवक लाठी-डंडों से घायल, थाने से भगा दिए जाने का आरोप

गोंडा। थाना कौडिया गांका क्षेत्र के ग्राम रानीपरसिया निवासी बबलू सिंह पुत्र भीम सिंह पर शनिवार सुबह दबंगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब बबलू अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP43 BF 0493) से आपनगर जा रहा था।

गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंचते ही विपक्षीगण— रुपन, भूपाल, देवी प्रसाद, संदीप, मालिकराम और कृष्णमुरारी गन्ने के खेत से अचानक निकलकर बबलू पर टूट पड़े। आरोप है कि दबंगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उन्होंने बबलू के ₹10,000 भी लूट लिए।

किसी तरह जान बचाकर बबलू गांव पहुंचा और ग्रामीणों व पुलिस को जानकारी दी। हालांकि, बबलू का आरोप है कि जब वह थाने गया तो थाना प्रभारी ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय भगा दिया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

बबलू ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, मजबूर होकर हमने मीडिया का सहारा लिया है। पुलिस यदि चाहती तो आरोपियों पर कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन हमारी रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई।”

फिलहाल घायल का इलाज कराया जा रहा है। वहीं, ग्रामवासियों का कहना है कि विपक्षियों की दबंगई के कारण गांव में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। पीड़ित पक्ष ने अब मीडिया के माध्यम से प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments