Home National ग्रेटर नोएडा: ठाकुर परिवार पर तीसरी बार हमला — घर में घुसकर...

ग्रेटर नोएडा: ठाकुर परिवार पर तीसरी बार हमला — घर में घुसकर की मारपीट, खेत में ले जाकर पीटा — पीड़ित बोला: “हमारी जाति और जमीन दोनों पर दबाव बनाया जा रहा है”

0

रिपोर्ट: ई-खबर संवाददाता, ग्रेटर नोएडा (रबूपुरा) | 10 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम भुगना लगा में एक बार फिर दबंगों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। ठाकुर परिवार पर लगातार तीसरी बार हमला हुआ है। आरोप है कि दबंग आरोपी न केवल परिवार को मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं, बल्कि उनकी जमीन और घर पर कब्जा करने की साजिश भी रच रहे हैं।

पीड़ित अशोक कुमार पुत्र कहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे, गांव के ही नीरज, रवि पुत्र पामनंद, कृष, योगेश और रवि कृष्ण लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। इन लोगों ने गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और उनके परिवार के लोगों को बेरहमी से पीटा।

अशोक कुमार ने बताया कि इस मारपीट में उनका पुत्र अभिषेक कुमार के हाथ में गंभीर चोट आई, जबकि भतीजे अरुण सिंह पुत्र चंदन सिंह (उम्र 22 वर्ष) को घर से घसीटकर बाहर खेत में ले जाया गया, जहां आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके सिर पर कई वार किए। चोट इतनी गहरी थी कि उसका सिर फट गया और खून से लथपथ हो गया।

पीड़ित परिवार ने बताया कि यह तीसरी बार हमला है। “हम ठाकुर हैं, और गांव में हमारे जैसी जाति के सिर्फ चार-पांच घर हैं। इसी वजह से ये लोग हम पर बार-बार हमला करते हैं। वे चाहते हैं कि हम डरकर गांव छोड़ दें ताकि हमारी जमीन और घर पर कब्जा कर सकें।”

पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने थाना रबूपुरा में लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष ने थाने के कुछ कर्मचारियों को पैसा देकर मामला दबा दिया है।

अशोक कुमार ने बताया, “हम गरीब हैं, लेकिन आत्मसम्मान से जीना चाहते हैं। पुलिस आरोपियों के इशारे पर काम कर रही है। अगर हमें या हमारे परिवार को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी थाने के अफसरों और आरोपियों की होगी।”

गांव में इस घटना को लेकर भारी तनाव है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग आरोपी आए दिन इलाके में शराब पीकर झगड़े करते हैं और लोगों को डराते हैं। वहीं, ठाकुर परिवार अब पूरी तरह भय के साए में है और प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है।

पीड़ितों ने जिलाधिकारी और एसएसपी गौतमबुद्ध नगर से मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

– ई-खबर ब्यूरो, ग्रेटर नोएडा (रबूपुरा)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version