Home National सरबहदा में बालू माफिया का आतंक, चौकीदार पर 50 हजार लेकर ड्राइवर...

सरबहदा में बालू माफिया का आतंक, चौकीदार पर 50 हजार लेकर ड्राइवर को भगाने का आरोप

0

गया (बिहार), 3 अगस्त — गया जिले के सरबहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरीका टोला लालगंज गांव में बालू माफिया का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। गांव की एक पीड़िता ने सरबहदा थाना दर्ज में नामजद बालू माफिया की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

पीड़िता का आरोप है कि अवैध बालू खनन में लिप्त नामजद अभियुक्त लगातार उन्हें धमकाता है। अभियुक्त खुलेआम कहता है, “अभी तो बहुत कुछ बाकी है, केस कर देने से क्या बिगाड़ लोगे?” — जिससे पीड़िता एवं उसके परिवार को हर वक्त जान का खतरा बना हुआ है।

कैमरा लगाने पर तोड़ने की धमकी

ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव में बालू खनन की गतिविधियों के सबूत कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई, तो अभियुक्त ने साफ कहा, “कैमरा लगाकर कुछ नहीं कर सकते, तोड़ देंगे।” यह घटना ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर रही है।

चौकीदार पर गंभीर आरोप

ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के चौकीदार सुनील कुमार ने बालू लदे ट्रक के ड्राइवर से ₹50,000 घूस लेकर उसे भगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चौकीदार माफिया से पैसे लेकर पुलिस तक पहुंचाता है और उनकी गिरफ्तारी से पहले ही उन्हें सूचना दे दी जाती है। इससे माफिया का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है।

प्रशासन से न्याय की मांग

ग्रामीणों और पीड़िता ने अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी से अपील की है कि इस कांड के नामजद अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। साथ ही बालू माफिया को संरक्षण देने वाले सभी स्थानीय सहयोगियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गांव में कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version