Tuesday, October 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबौंसी में जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव, फादर समेत 40 पर...

बौंसी में जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव, फादर समेत 40 पर शांति भंग की आशंका — परमेश्वर यादव ने डीएम से लगाई गुहार

बाँका | 28 अक्टूबर 2025 

बौंसी प्रखंड के हरिमोहरा सांझोतरी गांव में एक विवादित जमीन को लेकर तनाव गहराने लगा है। गांव के परमेश्वर यादव (55 वर्ष), पिता स्व. शिवचरण यादव, निवासी सांझोतरी (पो. सुखिया बढ़ेत, थाना बौंसी) ने अनुमंडल दंडाधिकारी, बाँका के समक्ष आवेदन देकर फादर जाकेब कोरयाकोस समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 163 BNSS 2023 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की मांग की है।

यादव ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि फादर जाकेब कोरयाकोस (वर्तमान में संत जोसेफ स्कूल, हरिमोहरा, बौंसी में कार्यरत) व उनके सहयोगी लोग उनके पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त जमीन उनके परदादा बंधु मंडर व दादा चतुर्भुज मंडल के नाम से खतियान में दर्ज है, जिसका जमाबंदी नंबर 76/18 है।

“मेरे पूर्वजों की जमीन को हड़पने की साजिश” — परमेश्वर यादव

प्रार्थी परमेश्वर यादव ने बताया कि जिस जमीन पर विवाद है, वह मौजा भागा, थाना नं. 470, अंचल बौंसी में स्थित है। इस जमीन का खाता नंबर 13 और खेसरा नंबर 10, 12, 14 व 15 है, कुल रकबा लगभग 1 एकड़ 1 डिसमिल है। इस जमीन पर उनके पूर्वजों के समय से खेती होती आ रही है।
यादव के अनुसार, इसी जमीन पर उनका छोटा सा झोपड़ीनुमा मकान और बजरंगबली का एक छोटा मंदिर भी बना हुआ है, जिसे वे और उनके परिवार के लोग वर्षों से पूजते आए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि फादर जाकेब और उनके लोग पिछले कुछ महीनों से इस जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं। हाल ही में विपक्षी पक्ष द्वारा ईंट, बालू व गिट्टी गिराकर निर्माण की तैयारी की गई।
“कल (14 अक्टूबर 2025) सुबह करीब 10 बजे फादर जाकेब अपने साथियों के साथ आए और दीवार खड़ी कर जमीन की घेराबंदी शुरू कर दी। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी,” यादव ने अपने आवेदन में लिखा है।

गांव में बढ़ा तनाव, खून-खराबे की आशंका

परमेश्वर यादव का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से गांव में भारी तनाव फैल गया है। ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है कि कभी भी हिंसक झड़प हो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि फादर पक्ष के लोग फर्जी कागजात दिखाकर जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं।
“हमारे दादा और परदादा ने यह जमीन कभी किसी को बेची या दान नहीं की। अगर विपक्षी कोई कागज दिखाते हैं तो वह फर्जी है,” यादव ने कहा।

प्रार्थी ने प्रशासन से मांग की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फादर जाकेब कोरयाकोस एवं उनके सहयोगियों को विवादित भूमि पर जाने या कोई भी निर्माण कार्य करने से सख्ती से रोका जाए।

जमीन का सीमांकन व विवरण

विवरण जानकारी

मौजा भागा
थाना नं. 470
अंचल बौंसी
जमाबंदी नं. 76/18
खाता नं. 13
खेसरा नं. 10, 12, 14, 15
कुल रकबा 1 एकड़ 01 डिसमिल
चौहद्दी पूर्व में सड़क व सुकिया मौजा सीमा, पश्चिम में नदी व बिहार सरकार की भूमि, उत्तर-दक्षिण में निजी भूमि

“जान-माल को खतरा, प्रशासन हस्तक्षेप करे”

प्रार्थी ने कहा कि वर्तमान में उनकी व उनके परिवार की जान-माल और सम्मान को खतरा है। विपक्षी पक्ष के आक्रामक रवैये से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल मौके पर जांच करे और धारा 163 BNSS 2023 के तहत रोक लगाने की कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति बनाए रखे।

प्रशासन मौन, जांच की मांग तेज

घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोग भी दो खेमों में बंट गए हैं। एक ओर लोग फादर जाकेब के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर चर्च पक्ष का कहना है कि जमीन दान में दी गई थी। हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष से आधिकारिक दस्तावेज प्रशासन के समक्ष अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह जमीन हरिमोहरा मिशन से सटी हुई है, जहाँ चर्च के लिए निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही थी। मगर ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि यादव परिवार की पैतृक संपत्ति है।

फिलहाल अनुमंडल दंडाधिकारी, बाँका ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच की जिम्मेदारी संबंधित अंचलाधिकारी बौंसी को सौंप दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments