Home National क्लासरूम हादसे में छात्र गंभीर घायल, शिक्षकों की लापरवाही पर अभिभावकों का...

क्लासरूम हादसे में छात्र गंभीर घायल, शिक्षकों की लापरवाही पर अभिभावकों का आक्रोश

0

जिला शहडोल व्यवहारी तहसील पापोथ थाना खैरा पंचायत ग्राम गजर- स्थित एक स्कूल में 2 सितम्बर 2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे क्लासरूम में बड़ा हादसा हो गया। घटना में 15 वर्षीय छात्र शत्रुघ्न वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने शिक्षकों की लापरवाही को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

शिकायतकर्ता राजभान के अनुसार, शत्रुघ्न वर्मा कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसका पेन गिर गया। जैसे ही वह पेन उठाने के लिए झुका, तभी पीछे बैठे एक अन्य छात्र ने उसे धक्का दे दिया। धक्के से शत्रुघ्न का सिर ब्रेच के नीचे जोर से टकरा गया। इस हादसे में उसके गले पर गहरी चोट आई और सांस नली फट गई।

परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन अब तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के समय कक्षा में मौजूद शिक्षक और स्कूल प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई।

परिजनों का आरोप है कि हादसे के संबंध में जब वे थाने पहुंचे तो वहां भी उदासीनता दिखाई गई। राजभान ने बताया कि “कल जब हम थाना गए तो पुलिस ने कह दिया कि अभी लाइट नहीं है इसलिए शिकायत दर्ज नहीं होगी। आज फिर गए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।”

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने समय रहते कदम उठाए होते तो बच्चे की हालत इतनी गंभीर न होती। लोगों का कहना है कि यह केवल एक बच्चे की लापरवाही नहीं बल्कि शिक्षकों और प्रशासन की मिली-जुली जिम्मेदारी है।

पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि स्कूल प्रबंधन और जिम्मेदार शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा छात्र का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version