Home National हाजी पब्लिक स्कूल में छात्र से मारपीट, गंभीर घायल — स्कूल प्रबंधन...

हाजी पब्लिक स्कूल में छात्र से मारपीट, गंभीर घायल — स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग (मामला 2 साल पुराना)

0

बहेड़ी (बरेली), 
बरेली ज़िले की तहसील बहेड़ी के हाजी पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र रचित मौर्या (उम्र 22 वर्ष, पिता नेपाल सिंह मौर्या, निवासी बहेड़ी) के साथ स्कूल की शिक्षिका मैडम नगमा द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 23 जनवरी 2023 की है, यानी लगभग 2 साल पहले हुई थी, लेकिन अब भी परिवार और स्थानीय लोगों न्याय की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, रचित मौर्या अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने कई बार टॉयलेट जाने की अनुमति मांगी, लेकिन शिक्षिका नगमा ने बार-बार “थोड़ी देर रुक जाओ” कहकर रोक दिया। लगभग एक घंटे तक रोकने के बाद जब छात्र ने ज़ोर देकर जाने की बात कही तो शिक्षिका ने गुस्से में आकर उनसे मारपीट कर दी।

मारपीट में रचित को गंभीर चोटें आईं और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें 24 जनवरी 2023 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार छात्र को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के कारण रचित अपनी दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए, जिससे उनका पूरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो गया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाना बहेड़ी में कई बार की, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। परिवार ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से न्याय और दोषी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित के पिता नेपाल सिंह मौर्या का कहना है —

“हमने कई बार थाने में आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारे बेटे का साल खराब हो गया और उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ गई। अब दो साल बीत गए हैं, लेकिन न्याय नहीं मिला। हम प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।”

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण और प्रशासन से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version