Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNational13 वर्ष का युवक सोनु कुमार 8 दिन से लापता, पुलिस को...

13 वर्ष का युवक सोनु कुमार 8 दिन से लापता, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

पटना: कंचन देवी पति-अर्जुन मिस्त्री, पता-मुरली गढ़, थाना चिकसोरा जिला नालंदा वर्तमान पता-पटना पब्लिक स्कूल के पास में मंटू कुमार के मकान में किरायेदार जनक चौक हसनपुरा रोड थाना-बेउर जिला पटना की निवासी हूँ मेरा बेटा सोनु कुमार उम्र करीब 13 वर्ष पिता-अर्जुन मिस्त्री जो दिनांक-03-01-24 को समय करीब 9 बजे पर घर से कही चला गया जो नहीं आया है। हम लोग अभी तक ढूंढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना दी है इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन करने में जुटी है।

कंचन देवी पति-अर्जुन मिस्त्री बेटे के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद नेपाल से लापता हुए सोनू कुमार, अर्जुन मिस्त्री ने बेटे के लापता होने के सम्बंध में थाना चिकसोरा जिला नालंदा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मेरा बेटा-का हुलिया गोरा रंग, कद-3 फिट 9 इंच, पहनावा-काला रंग का जैकेट, पैर में भखानी का लाल रंग का चप्पल सर में बाईं तरफ कान के उपर जखम का निशान, बाल काले व घूंगुराले

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, सोनु कुमार के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है। परंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की मदद से सोनु कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके पिता अर्जुन मिस्त्री के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 9030631493, 7643997644. अर्जुन मिस्त्री ने बताया कि बेटे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है पटना पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

ई-खबर मीडिया ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments