Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalडेढ़ साल की बेटी सानवी व पति अचानक लापता, माँ परेशान सरकार...

डेढ़ साल की बेटी सानवी व पति अचानक लापता, माँ परेशान सरकार से लगाई मदद की गुहार!

महाराष्ट्र: ज़िला पुणे थाना क्षेत्र देहू रोड अलकापुरी आर्मी कॉलोनी देहू रोड का मामला जिसमें सोनाली डबरू कामले ने बताया कि मेरे पति डबरू तुकाराम कामले 45 वर्ष और डेढ़ साल की छोटी बच्ची जिसका नाम सानवी डबरु कामले कहीं चले गए हैं 12 अप्रैल 2024 को 12: 00 के करीब दुकान से सामान लेने गए सोनाली ने कहा कि आप छोटी बच्ची को क्यों साथ ले जा रहे हो परंतु पति तुकाराम कामले बच्ची को ले गए और सामान लेने गए हुए आज तक वापस नहीं आए उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 अप्रैल 2024 को 10: 30 सुबह लिखवा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और कहा कि मेरे पति और बच्ची को ढूँढा जाए पुलिस अधिकारियों ने पति के नंबर पर फ़ोन करने की कोशिश की तो वह भी स्विच ऑफ आ रहा है परंतु पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया जब भी फ़ोन ऑन होगा तो उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी और उन्हें ढूँढकर परिवार को वापस कर दिया जाएगा। पीड़िता पत्नी सोनाली डबरू कामले ने पति और बच्ची हुई लापता की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई। यह मामला पुणे जिले का है। पत्नी का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। उसकी बेटी सोनाली और पति को किसी ने किडनैप तो नहीं कर ले गया होगा। पत्नी सोनाली डबरू कामले ने देहू रोड में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

सोनाली डमरू कमले पति डबरू तुकाराम कामले 45 वर्ष बच्ची का नाम संवि डबरू कामले 12 / 4 / 2024 को लापता या कहीं चले गए किडनैप तो नहीं कर ले गया और पत्नी ने पति डब्लू तुकाराम कामले और बेटी के किडनैप होने की शिकायत थाना में आवेदन दिए थे उसी बीच मेरी पति और बेटी अभी तक वापस नहीं आई क्योंकि हमें पूरा यक़ीन है उसे कोई किडनैप कर ले गया होगा। पत्नी सोनाली डबरू कामलेने उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखा और न्याय गुहार मांगी और कहाँ की मेरी बेटी और पति किडनैप कर लिया है उसे जल्दी से जल्दी ढूँढना होगा सरकार से लगाई न्याय की गुहार।

आरोपी ने मेरी बेटी को कहाँ और किस हाल में रखा हुआ होगा कुछ पता नहीं और अब फ़ोन भी स्विच ऑफ आ रहा नहीं लगता है। खोज बिन करने के लिए मेंने पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूँढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

सामाजिक स्तर पर को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली किसी से मदद।

आसपास काफ़ी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पिता का कहना है कि इससे पहले भी उसकी बेटी सानवी और पति तुकाराम के साथ से ग़लत ना हो गया हो पत्नी ने बताया कोई किडनैप कर ले गया होगा। पत्नी सोनाली डबरू कामले को यक़ीन है कि दोनों लापता हो गऐ। पुलिस के द्वारा अभी तक बेटी व पति को नहीं खोजा गया तथा परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है कि हमारी बेटी और पति कहाँ और किस हाल में होगी अगर कल को मेरी बेटी और पति को कुछ होता है तो इसका सीधा जिम्मेवार कौन होगा।

थाना अध्यक्ष और उच्च पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पत्नी सोनाली ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार। वही लड़की की माता ने कहा के पुलिस मामले की गहराई से जांच करे और मेरी बेटी और पति की खोज की जाए, वहीं अधिकारियों से जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।

पुलिस में दर्ज करवाया शिकायत पत्र

गुमशुदा व्यक्ति का पंजीकरण दर्ज
Date / Time (तारीख 25/04/2024 11:00 48
गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण संख्या 0038/2024 जिला पुणे, रिपोर्ट दर्ज करवाई दिनांक व 25/04/2024 10:30 घंटे गुम होने की तारीख और समय (12/04/2024 00:00)। पता, अलकापुरी आमी कालनी देहूरोड लापता व्यक्ति का विवरण:डबरू तुकाराम काबले
संरक्षक का नाम : तुकाराम
45 वर्ष , पता अलकापुरी देहूरोड, जिला पुणे महाराष्ट्र।

सोनाली डबरू कामले ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी बेटी का पता बताता है उसे ईनाम रखा गया है, और आरोपी लापता बेटी और पति का कोई भी सुराग लगता है तो उसे परिवार को वापिस सौंपा जाए। माँ ने कहा बेटी सानवी और पति तुकाराम का किसी को पता चलता है तो वह इस 9371687785 नंबर पर संपर्क करें और परिवार की मदद करें।

 

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments