Friday, August 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमऊगंज से चौंकाने वाला मामला: पत्नी लाखों के गहने और बच्चों के...

मऊगंज से चौंकाने वाला मामला: पत्नी लाखों के गहने और बच्चों के साथ फरार, पति ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मऊगंज (म.प्र.) — जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम घोघम निवासी संदीप विश्वकर्मा (पिता: हिन्छलाल विश्वकर्मा) ने अपनी पत्नी नीता विश्वकर्मा इनके पिता का नाम है श्री कामता प्रसाद विश्वकर्मा माता का नाम है अनारकली विश्वकर्मा, भाई अजीत विश्वकर्मा हैं और नीता विश्वकर्मा के अचानक घर छोड़कर भाग जाने और थाने की कथित लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक मऊगंज को शिकायत दर्ज कराई है।

संदीप, जो पेशे से ड्राइवर हैं, ने बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे उनकी पत्नी नीता विश्वकर्मा घर से लाखों रुपये के गहनों और अपने बच्चों अंश व दुर्गादृष्टि के साथ फरार हो गई। आरोप है कि वह मोहम्मद सहजाद (पिता: सेख अली, निवासी ग्राम हटवा पटपरा) के साथ भागी है। उस समय संदीप ट्रक लेकर मैहर में थे और घर पर उनकी बुजुर्ग माँ राधा विश्वकर्मा अकेली थीं।

परिवारजनों द्वारा रिश्तेदारों और पत्नी के मायके में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। संदीप की माँ उसी दिन रात 9 बजे हनुमना थाने पहुँचीं, लेकिन उनके अनुसार थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय केवल फोटो लेकर उन्हें लौटा दिया।

संदीप को आशंका है कि उनकी पत्नी व मोहम्मद सहजाद बच्चों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। थाना स्तर से कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक मऊगंज को लिखित शिकायत सौंपी है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पुलिस प्रशासन इनकी कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं जिस किसी को भी नीता विश्वकर्मा या इन बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो दिए गए संपर्क नंबर 7247229531 पर संपर्क करें या नजदीकी थाने में भी सूचित कर सकते हैं। जो कोई भी इस महिला और बच्चों के बारे में सूचना देगा उसको ₹10000 राशि इनाम दी जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments