सीतामढ़ी, 27 सितंबर।
जिला सीतामढ़ी निवासी 20 वर्षीय रागिनी कुमारी, पुत्री रमाशंकर राय, ग्राम – पुनरवारा, जिला सीतामढ़ी, बिहार – 843117, साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी सोशल मीडिया की दुनिया में नई पहचान बनाने का सपना देख रही हैं।
हौसले से शुरू हुई कहानी
रागिनी ने हाल ही में वीडियो बनाना शुरू किया है। उनका मानना है कि मेहनत और लगन से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपने वीडियो किसी भी चैनल पर अपलोड नहीं किए हैं। वह जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय होकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती हैं।
पारिवारिक चुनौती
रागिनी बताती हैं कि उनके माता-पिता वीडियो बनाने का विरोध करते हैं। घरवालों की रोक-टोक के बावजूद वह चोरी-छिपे वीडियो तैयार करती हैं और चाहती हैं कि उनका टैलेंट लोगों तक पहुंचे।
रागिनी का संदेश
“सपने देखो और उन्हें पूरा करो। सोशल मीडिया सिर्फ पहचान बनाने का जरिया नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी है।” – रागिनी कुमारी
मदद की अपील
रागिनी ने कहा कि वे चाहती हैं कि लोग उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग दें और उनके वीडियो वायरल हों।
संपर्क नंबर: 8871022710