Home National पत्नी से झगड़े के बाद घर छोड़कर गई शाहिदा बेगम, सालपुर निवासी...

पत्नी से झगड़े के बाद घर छोड़कर गई शाहिदा बेगम, सालपुर निवासी नब्दुल्ला ने लगाई सरकार से गुहार

0

उदयपुर/सालपुर।
ग्राम कोईमरी, जिला दुबरी (असम) के निवासी नब्दुल्ला सेठ की पत्नी शाहिदा बेगम पिछले सात दिनों से घर से लापता हैं। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के बाद शाहिदा बेगम नाराज होकर गोल चक्का चौराहा से उदयपुर चली गई थीं, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

नब्दुल्ला और शाहिदा की शादी को लगभग दो वर्ष हुए हैं। दोनों की यह दूसरी शादी है और अब तक उनकी कोई संतान नहीं है। नब्दुल्ला ने मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उनकी पत्नी शाहिदा बेगम को जल्द से जल्द खोजने में मदद की जाए।

नब्दुल्ला का कहना है कि वह अपनी पत्नी को वापस घर लाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की मांग की है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को शाहिदा बेगम के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 6001103878 पर संपर्क करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version