महाराजगंज | विशेष रिपोर्ट
महाराजगंज जिले के नीचरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज के बाद एक महिला को न तो ससुराल में अपनाया गया और न ही पत्नी का अधिकार दिया गया। पीड़िता अंशु राज मद्धेशिया का आरोप है कि उसके पति राज मद्धेशिया ने चार साल तक उसे किराए के कमरों में अलग रखकर न सिर्फ मानसिक शोषण किया, बल्कि तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया और अब उसकी निजी तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
पीड़िता अंशु मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। उसके माता-पिता नहीं हैं और वह पूरी तरह अनाथ है। जीवनयापन के लिए वह आर्केस्ट्रा में काम करती थी। इसी दौरान डुमरी गांव में एक कार्यक्रम के समय उसकी दोस्ती राज मद्धेशिया से हुई। बातचीत का सिलसिला करीब एक साल तक चला, जिसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। शादी को अब चार साल हो चुके हैं।
अंशु का कहना है कि शादी के बाद पति उसे अपने घर नहीं ले गया। राज के माता-पिता ने साफ शब्दों में कह दिया कि वे इस शादी को स्वीकार नहीं करेंगे और बहू को घर में नहीं रखेंगे। इसके बाद पति ने अंशु को बाहर किराए के कमरों में रखा, जहां वह चार साल तक असुरक्षा और डर के माहौल में रहने को मजबूर रही।
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई। पहली बार गर्भ ठहरने पर पति ने यह कहकर गर्भपात करवा दिया कि न तो उसके पास कोई काम है और न ही रहने के लिए घर। दूसरी बार भी यही वजह बताकर दोबारा गर्भपात कराया गया। तीसरी बार अंशु ने चार महीने तक गर्भ रखा, लेकिन आरोप है कि उस पर दबाव डालकर फिर से अबॉर्शन करा दिया गया। इन घटनाओं ने अंशु को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया।
जब अंशु ने पति से ससुराल ले जाने की बात कही तो उसे साफ मना कर दिया गया। आरोप है कि राज मद्धेशिया ने कहा कि वह अपने माता-पिता की मर्जी से दूसरी शादी करेगा और अंशु को कभी घर नहीं ले जाएगा। यही नहीं, जब अंशु ने इसका विरोध किया तो पति ने उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़िता का दावा है कि पति ने उसके नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बना रखी है, जिस पर उसकी निजी तस्वीरें स्टोरी में लगाई जाती हैं और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। साथ ही उसे धमकी दी जा रही है कि अगर वह पुलिस या मीडिया के पास गई तो सारी तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी और उसे “जीने लायक नहीं छोड़ा जाएगा।”
अब अंशु मीडिया के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई है, लेकिन वह चाहती है कि पति उसकी निजी तस्वीरें वायरल न करे, धमकियां देना बंद करे और उसे पत्नी का सम्मान देकर उसके साथ शांति से जिंदगी जीए। अनाथ होने के कारण अंशु के पास कोई मजबूत सहारा नहीं है और वह लगातार डर के साये में जी रही है।
यह मामला महिला उत्पीड़न, जबरन गर्भपात और डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर अपराधों की ओर इशारा करता है। अब सबकी निगाहें प्रशासन पर हैं कि पीड़िता को न्याय कब और कैसे मिलता है।
—
Hashtags:
#AnshuJustice #LoveMarriageCase #ForcedAbortion
#WomenHarassment #DomesticViolence #Blackmail
#CyberCrime #MaharajganjNews #UPNews
#CrimeAgainstWomen #WomenSafety #DigitalAbuse
#JusticeForAnshu #HindiNews #DailyBhaskarStyle
#BreakingNews #SocialIssue #WomenRights


