दिल्ली (सुल्तानपुरी) | विशेष रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र से एक महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला ने अपने पति पर विवाहेतर संबंध, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता दीपा (34 वर्ष), पत्नी पंकज राजा, निवासी गांव पट, थाना सुल्तानपुरी, का कहना है कि उनकी शादी को 14 साल हो चुके हैं और उनकी 12 साल की एक बेटी भी है, लेकिन बीते कुछ महीनों से उनका वैवाहिक जीवन पूरी तरह टूटने की कगार पर पहुंच गया है।
दीपा के अनुसार, अप्रैल 2025 में उन्हें पता चला कि उनके पति पंकज राजा का प्रेम नगर निवासी प्रियंका सक्सेना नाम की महिला से कथित संबंध है। आरोप है कि दोनों के बीच लगातार बातचीत और मुलाकात होती रही। उस समय दीपा करीब चार महीने की गर्भवती थीं। मामला सामने आने के बाद दीपा ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद बेगमपुर में समझौता कराया गया। महिला आयोग में भी दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई, जहां पति ने भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया था।
पीड़िता का आरोप है कि समझौते के कुछ समय बाद ही पंकज राजा दोबारा चोरी-छुपे प्रियंका सक्सेना से मिलने लगे। दीपा का कहना है कि प्रियंका उन्हें लगातार संदेश भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और तंज कसते हुए कहती है कि “तुम बेवकूफ बनती रहो।” इससे दीपा की मानसिक स्थिति और बिगड़ती जा रही है।
दीपा ने आरोप लगाया कि 16 दिसंबर 2025 को उनके पति प्रियंका से मिलने के लिए घर से गए और उसके बाद देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। पीड़िता का कहना है कि जब वह इस बारे में सवाल करती हैं तो उनके साथ मारपीट भी की जाती है। आरोप है कि पंकज राजा प्रियंका को घूमने-फिरने ले जाते हैं, उसकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हैं, जबकि गर्भवती पत्नी दीपा की कोई सुध नहीं लेते—न दवा, न इलाज और न ही रोजमर्रा की जरूरतों की चिंता।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि प्रियंका सक्सेना स्वयं शादीशुदा है, इसके बावजूद यह कथित संबंध जारी है। दीपा का कहना है कि इस पूरे मामले से उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गर्भावस्था के बावजूद वह असुरक्षित और अकेला महसूस कर रही हैं।
दीपा ने प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, समझौते के बावजूद उत्पीड़न जारी रखने वालों पर कार्रवाई हो क्योंकि कल में मुझे और मेरी बेटी को कुछ होता है तो सारी जिम्मेदारी मेरे पति पंकज राजा और प्रियंका की होगी
और उन्हें व उनके बच्चों को न्याय और सुरक्षा दी जाए। पीड़िता का कहना है कि वह किसी से बदला नहीं, सिर्फ इंसाफ चाहती हैं।


