गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब आपसी विवाद के दौरान एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया। मामला कृष्णापुरी, गोविंदपुरी का है, जहां शराब के नशे में धुत मोहित पुत्र मुकेश ने पहले बालकिशन नामक बुजुर्ग से गाली-गलौज और मारपीट की।
झगड़े के बीच बालकिशन का बेटा प्रेम बीच-बचाव करने पहुंचा तो मोहित के साथ मौजूद आशीष पुत्र मोहित और गौरव ने जानलेवा हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मोहित ने प्रेम की पीठ पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद प्रेम गंभीर हालत में जमीन पर गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में पीड़ित के भाई मोनू पुत्र बालकिशन ने थाने में लिखित तहरीर दी है। मोनू का आरोप है कि हमला पूरी तरह से सोची-समझी साजिश के तहत किया गया और हमलावरों का मकसद प्रेम की हत्या करना था।
पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट