दिल्ली। राजीव कॉलोनी कंचना स्कूल के पास रहने वाले 19 वर्षीय सत्यम कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से नई ऊंचाइयां हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। सत्यम ने अपने बाजू पर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का टैटू बनवाया है। उनका कहना है कि वे महाराज के बहुत बड़े शिष्य हैं और उनकी सबसे बड़ी इच्छा है कि जीवन में एक बार उन्हें स्वामी प्रेमानंद जी से मिलने का अवसर अवश्य मिले।
सत्यम ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑफिशियल सत्यम नाम से है, जिस पर वह लगातार वीडियो साझा करते रहते हैं। उनके वीडियो लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान दिला रहे हैं।
सत्यम का कहना है कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। उनके माता-पिता और भाई-बहन नहीं हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाकर अपने जीवन-यापन का प्रबंध करना चाहते हैं और जब आर्थिक रूप से सक्षम हो जाएंगे तो जरूरतमंदों की मदद भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सोशल मीडिया पर नाम कमाना और अपनी आवाज जन-जन तक पहुंचाना है। लेकिन उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश यही है कि उन्हें स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का अवसर प्राप्त हो।