रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, पूर्णिया।
पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र से एक दिल छू लेने वाली प्रेम और वियोग की कहानी सामने आई है। 19 वर्षीय चांदनी कुमारी, जिसने तीन साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद अपने प्रेमी मिस्टर कुमार से शादी की थी, अब शादी के एक साल चार महीने बाद पति का घर छोड़कर मायके चली गई है — और अब तक वापस नहीं लौटी।
मिस्टर कुमार बताते हैं कि उन्होंने चांदनी से कोचिंग के दिनों में प्यार किया, परिवारों के विरोध के बावजूद लव मैरिज की, और शादी के बाद भी उसे हर सुख-सुविधा दी। लेकिन अब पत्नी ने अचानक रिश्ता तोड़ने का फैसला ले लिया।
“हमने उसे कभी कोई दुख नहीं दिया, बहुत प्यार किया, लेकिन अब वो कहती है कि साथ नहीं रहना चाहती,”
पति मिस्टर कुमार की आंखें नम होकर यह कहते हुए भर आईं।
मिस्टर कुमार का आरोप है कि चांदनी की मां रेणु देवी ही उसकी जिंदगी में दूरियां पैदा कर रही हैं।
वो अपनी मां के कहने पर चलती है, वही उसे बहला-फुसलाकर मुझसे दूर कर रही हैं,” उन्होंने बताया।
रक्षाबंधन के दिन चांदनी अपने मायके गई थी — फिर लौटकर नहीं आई। अब मिस्टर कुमार को शक है कि उसकी पत्नी किसी और से बात करती है, लेकिन वे आज भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि चांदनी वापस लौट आएगी।
“मैं आज भी उसे अपनी पत्नी मानता हूं। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि वो लौट आए… ये घर फिर से वैसे ही हँसी से भर जाए जैसा हमारी शादी के वक्त था।”
प्रेम, भरोसे और बिछड़न की यह कहानी आज भी रुपौली की गलियों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
—


