Home National रामलीला मैदान की सफाई को लेकर शिकायत का निस्तारण, खुले में शौच...

रामलीला मैदान की सफाई को लेकर शिकायत का निस्तारण, खुले में शौच न करने की अपील

0

सिद्धार्थनगर।
जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थनगर ने ग्राम पंचायत बर्डपुर नं. 9 के निवासी श्री शिवकुमार उर्फ पहुना की शिकायत का निस्तारण कर दिया है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर संदर्भ संख्या 15184180020270 के तहत यह शिकायत दर्ज कराई थी कि रामलीला मैदान की सफाई कार्य में कुछ आस-पास के लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी शिकायत को पत्र भेजकर मामले की जांच कराई। इसके तहत संबंधित ग्राम पंचायत में खुली बैठक करायी गई, जिसमें ग्रामीणों को खुले में शौच न करने, स्वच्छता बनाए रखने तथा आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में ग्रामीणों को स्वच्छता से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई और कहा गया कि साफ-सफाई से ही गांव में अमन और शांति बनी रह सकती है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ए.के. सिंह ने स्पष्ट किया है कि ग्राम पंचायत एवं विभाग स्वच्छता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जो भी सहयोग आवश्यक होगा, विभाग द्वारा उसे पूरा किया जाएगा।

इस निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हो गया है। अधिकारी ने संबंधित मामले की आख्या भेजते हुए प्रकरण को समाप्त करने का अनुरोध किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version