दिल्ली में मजदूरी करने आई कौशांबी की 18 वर्षीय युवती के साथ ठेकेदार की दरिंदगी
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जे जे कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
कौशांबी जिले के थाना इटावा क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती पुष्पा देवी ने अपने ठेकेदार राजेश कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार (पुत्र तीरथ आर्य, निवासी भगुनियापुर, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश) उम्र लगभग 30 वर्ष, फिलहाल सिकंदराबाद के सिकेड़ा इलाके में मार्बल का ठेका लेकर कार्यरत है।
राजेश का भाई पंकज भी उसी इलाके में ठेकेदारी के काम से जुड़ा बताया जा रहा है।
पीड़िता पुष्पा देवी ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से राजेश के पास मजदूर के रूप में काम कर रही थी।
करीब छह माह पहले दोनों की जान-पहचान हुई थी और तीन महीने पहले दोनों साथ रहने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि राजेश ने शादी का वादा कर दो बार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, और फिर अचानक मारपीट कर घर से भगा दिया।
जब पुष्पा ने शादी के लिए दबाव डाला तो राजेश ने खुलासा किया कि वह पहले से शादीशुदा है और छह बच्चों का पिता है।
पुष्पा का कहना है कि आरोपी ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
उसने यह भी बताया कि करीब सितंबर 2024 में राजेश उसे सिकंदराबाद ले गया था, जहां एक किन्नर भी उनके साथ रहती थी।
कुछ दिनों तक वहीं रखा गया, लेकिन विवाद होने पर उसे वहां से भगा दिया गया।
पुष्पा देवी की शादी महज 15 वर्ष की उम्र में हुई थी, परंतु पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह दिल्ली आकर मजदूरी करने लगी।
वर्तमान में पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राजेश कुमार पुत्र तीरथ आर्य, निवासी भगुनियापुर, जिला बहराइच के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी राजेश फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
