उदयपुर, 16 सितम्बर — राजस्थान के उदयपुर जिले की रहने वाली हेमलता ने सीमा हैदर मामले को लेकर केंद्र सरकार से सीधा सवाल उठाया है। हेमलता ने कहा कि सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक हैं और पाकिस्तान भारत का दुश्मन देश माना जाता है। ऐसे में यह गंभीर सवाल खड़ा होता है कि आखिर भारत सरकार दुश्मन देश के नागरिक को देश में रहने की अनुमति क्यों दे रही है।
हेमलता ने कहा कि आज यह मुद्दा छोटा लग सकता है, लेकिन कल को यही बच्चे बड़े होकर देश की सुरक्षा के लिए चुनौती भी बन सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब खून पाकिस्तान का है, तो क्या भविष्य में वह भारत का हितैषी साबित होगा?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस मामले में स्पष्ट और सख्त जवाब दिया जाए ताकि देश की जनता को संतोष मिल सके।