Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबावला तालुका के शियाल गांव का प्राइमरी स्कूल नंबर-2 बेहद जर्जर हालत...

बावला तालुका के शियाल गांव का प्राइमरी स्कूल नंबर-2 बेहद जर्जर हालत में है।

ग्रामीणों ने एकत्रित होकर स्कूल बंद कराया और दरवाजे पर ताला लगा दिया.अहमदाबाद: बावला के फॉक्स गांव ने स्कूल पर ताला जड़ दिया.

फ़ॉक्स-2 पसेन्टर स्कूल में ताला लगा हुआ था

ग्रामीणों ने ऐसा किया और ताला लगा दिया स्कूल जर्जर हो चुका है और छत से बड़ी-बड़ी पपड़ियां गिर रही हैं।
फिर यदि पपड़ी किसी बच्चे पर गिरकर घायल हो जाए तो कौन जिम्मेदार है इंजीनियरों ने इस स्कूल को तो तोड़ दिया लेकिन कहीं और स्कूल नहीं बनाते लोग आक्रोशित थे इस स्कूल में सिर्फ आदिवासी पाडर समाज के बच्चे पढ़ते हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी संसदीय क्षेत्र से आते हैं, यहां स्कूलों की हालत खराब देखी जाती है. फ़ॉक्स-2 पसेन्टर स्कूल में ताला लगा हुआ था ग्रामीणों ने ऐसा किया और ताला लगा दिया स्कूल जर्जर हो चुका है और छत से बड़ी-बड़ी पपड़ियां गिर रही हैं। फिर यदि पपड़ी किसी बच्चे पर गिरकर घायल हो जाए तो कौन जिम्मेदार है इंजीनियरों ने इस स्कूल को तो तोड़ दिया लेकिन कहीं और स्कूल नहीं बनाते

ई खबर के लिए महेन्द्र की खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments