Home National सोशल मीडिया पर महिला की फोटो-वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर महिला की फोटो-वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

0

गिरिडीह।
जमुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति कुमारी ने अपने रिश्तेदार गणेश कुमार उर्फ सूरज कुमार पर सोशल मीडिया के जरिए अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है।

प्रीति कुमारी ने बताया कि आरोपी उसके फोटो-वीडियो में गंदे गाने जोड़कर इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पोस्ट करता है, जिस पर लोग भद्दे कमेंट करते हैं। इस वजह से उसकी इज्जत और पारिवारिक जीवन दोनों खतरे में पड़ गए हैं।

पीड़िता की शादी 5 मार्च 2024 को कृष्णा कुमार साव से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादीशुदा जीवन में वह खुश है और वर्तमान में 7 माह की गर्भवती है, लेकिन आरोपी लगातार उसकी छवि खराब करने में जुटा हुआ है।

प्रीति ने बताया कि वर्ष 2023 में उसकी शादी की बातचीत आरोपी से भी हुई थी, लेकिन दहेज में भारी रकम की मांग के चलते रिश्ता टूट गया। इसके बाद आरोपी ने फोन और सोशल मीडिया के जरिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। गाली-गलौज, धमकी और फिर फोटो-वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें वायरल करने का सिलसिला लगातार जारी है।

आरोपी ने उसके फोटो पति और ससुराल वालों के मोबाइल पर भी भेज दिए और पति को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। इस कारण पूरा परिवार दहशत में है।

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले साइबर थाना, फिर जमुआ थाना और पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को लिखित शिकायत भेजी। 6 फरवरी 2025 को भी रजिस्टर्ड पोस्ट से आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अदालत में दाखिल शिकायत में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66E, 67A और बीएनएस की धारा 77, 351(2)(3), 352 के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

प्रीति कुमारी ने कहा कि उसका बस यही निवेदन है कि उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से हटाए जाएं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि कोई और महिला इस तरह की परेशानी का शिकार न बने।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version