Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshथाने पर शांति समिति की मीटिंग सपन्न ।

थाने पर शांति समिति की मीटिंग सपन्न ।

देवास पीपलरावां। नवरात्र व दशहरा को लेकर टीआई कमलसिंह गेहलोत ने शांति समिति की बैठक ली। टीआई ने घट स्थापना वाले स्थानों, विसर्जन जुलूस, गरबा, कन्या भोज,रावण दहन, पथ संचलन सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। साथ ही पंडालों में सीसी टीवी कैमरे लगाने , डीजे प्रतिबंधित होने व शांति से त्यौहार मनाने के निर्देश दिए। आनंद पाटीदार,पीरूलाल आदिवासी, शरद भावसार, मधुसूदन नवगोत्री, अजय मंडलोई, विकास यादव के साथ विहिप के अशोक राठौर, महेंद्र जोशी, राहुल कुशवाह व दाऊद खां पठान, छगन गुप्ता, भेरूलाल राठौर, रशीद मंसूरी, नौशाद मंसूरी, कपिल व्यास , भारत सिंह सिसोदिया, वकील खा मंसूरी आदि मौजूद थे।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments