Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalपति को ब्लैकमेल कर रही महिला पर गंभीर आरोप, पत्नी ने पुलिस...

पति को ब्लैकमेल कर रही महिला पर गंभीर आरोप, पत्नी ने पुलिस और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025
दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली जहांआरा नामक महिला ने शाहदरा निवासी रानी नामक महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जहांआरा ने बताया कि वह शादीपुर के पास बलजीत नगर, बाबा के ढाबे के पास, कुमार सिंह चौक, पटेल नगर में रहती हैं और उनके पति का नाम मेहरुल अंसारी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब सिर्फ इंसाफ चाहिए।

जहांआरा का कहना है कि रानी उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है और उनके वैवाहिक जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर चुकी है।

जहांआरा ने बताया कि रानी पहले से दो बार शादी कर चुकी है। पहले पति से एक 18 वर्षीय बेटा और दूसरे पति से 6 साल की बेटी है। अब वह उनके पति से जबरन शादी करने का दबाव बना रही है और ऐसा न करने पर आत्महत्या की धमकी भी दे रही है।

जहांआरा ने आरोप लगाया कि “उस महिला ने मेरे पति को सट्टे के माध्यम से फंसाया और कई बार पैसे ऐंठे हैं। मेरे पास वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग, फोटो और कई सबूत हैं जो इस बात को प्रमाणित करते हैं। मेरे पति ने उस महिला के प्रभाव में आकर मुझे शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचाया, यहां तक कि सिर फाड़ दिया।”

जहांआरा ने बताया कि उन्होंने पहले भी थाना स्तर पर शिकायत की थी, जिसमें उनके पति ने लिखित में वादा किया था कि वह उस महिला से कोई संपर्क नहीं रखेगा, लेकिन इसके बावजूद वह चुपचाप उससे बातचीत करता है, पैसे भेजता है और जुलाई की 7 तारीख को भी वीडियो कॉलिंग पर बात करता पाया गया है।

उन्होंने कहा, “उस महिला की 6 साल की बेटी मेरे पति को ‘पापा’ कहती है, और अब वह कह रही है कि मैं अपनी बच्ची को छोड़ रही हूं, तुम भी पत्नी और बेटी को छोड़कर मेरे साथ रहो। मैं खुद मानसिक तनाव में हूं, मेरी 9 साल की बेटी है। अगर मैं आत्महत्या करती हूं तो इसकी जिम्मेदार वही महिला होगी।”

जहांआरा ने प्रशासन और पुलिस से गुहार लगाई है कि रानी नामक महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उनका परिवार बच सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे और उनकी बेटी बेघर और बेसहारा हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments