पोस्ट ऑफिस व ग्राम उचहुवां, तहसील मेहनगर जिला आजमगढ़ (पूर्वी), 23 अगस्त 2025:
ग्राम पंचायत क्षेत्र में खसरा संख्या 677 से जुड़ा भूमि विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। इस विवाद के कारण ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीण सभाजीत राम ने बताया कि विवादित भूमि पर कुछ लोगों ने अनुचित रूप से कब्जा कर लिया है, जिससे पंचायत मार्ग बंद हो गया है। इस रास्ते से पहले ग्रामीण अपने खेतों और अन्य इलाकों तक आसानी से आ-जा सकते थे, परंतु अब यह मार्ग रुकावट का कारण बन गया है।
सभाजीत राम ने इस मामले में कई बार स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे न केवल आवागमन में दिक्कत है, बल्कि आपात स्थिति में भी यह बंद रास्ता बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र माप-जोख (मोजनी) कराकर रास्ता बहाल करने की मांग की है ताकि सभी गांववासियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने को विवश होंगे।
