Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalनूरपुर पिनोनी में सड़क निर्माण के साथ नाले की मांग, प्रधान के...

नूरपुर पिनोनी में सड़क निर्माण के साथ नाले की मांग, प्रधान के इनकार से ग्रामीणों में रोष

बदायूं/इस्लामनगर:
थाना इस्लामनगर के अंतर्गत आने वाले गांव नूरपुर पिनोनी अजीतपुर मड़िया में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि सड़क के साथ नाले का निर्माण नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बार-बार मांग के बावजूद गांव के प्रधान राधेश्याम गिरी नाला निर्माण को लेकर आनाकानी कर रहे हैं।

गांव निवासी नरेंद्र पुत्र द्वारका ने वीडियो बयान के माध्यम से बताया कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन मौजूद है, जहां आसानी से नाला बनाया जा सकता है, लेकिन कुछ स्थानीय रेवाड़ी लोग उस जमीन को नाले के लिए देने से मना कर रहे हैं, और प्रधान भी इस मामले में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और मल-मूत्र गांव में फैल रहा है।

निकासी न होने से गांव बना जलजमाव का केंद्र:
नाले की अनुपस्थिति के कारण गांव से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। खासकर रात के समय घरों में पानी भरने का खतरा बढ़ जाता है। मवेशियों के मल-मूत्र और गंदे पानी के कारण गांव में भारी गंदगी फैल रही है जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

प्रशासन से लगाई गुहार:
ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि गांव की गंभीर समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण शीघ्र कराया जाए। नरेंद्र ने कहा कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो यह समस्या पूरे गांव को बीमारियों की ओर धकेल देगी।

ग्रामीणों की मुख्य मांगें:

सड़क के साथ तत्काल नाला निर्माण किया जाए

सरकारी जमीन पर रेवाड़ी समुदाय द्वारा रोक को हटाया जाए

गांव की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाए

प्रधान राधेश्याम गिरी से जवाबदेही तय की जाए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments