अवैध जुआ, सट्टा व शराब पर सख्त कार्रवाई के संकेत, जनता को न्याय पहली प्राथमिकता
बबीना। बबीना थाने में नवागत थाना प्रभारी जेपी पाल ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब सहित किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में लिप्त लोग या तो तुरंत अवैध गतिविधियां बंद कर दें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।थाना प्रभारी जेपी पाल ने कहा कि आम जनता को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए थाने के दरवाजे आम नागरिकों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और कानून के दायरे में रहकर त्वरित समाधान किया जाएगा।
अपने अनुभव के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व वे झांसी जनपद के पूंछ, नवाबाद, सीपरी बाजार, चिरगांव थानों तथा एसओजी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विभिन्न थानों में कार्य करने का अनुभव बबीना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद पंडा,शैलेश सोनू शिवहरे,दिलीप यादव,मनीष यादव उर्फ़ रिंकू नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, मोहित साहू एवं मीडिया प्रभारी, फैजान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट


