Home National टूरिस्ट वीजा, विदेशी लड़कियां और होटल का सीक्रेट रूम: नागपुर में ऐसे...

टूरिस्ट वीजा, विदेशी लड़कियां और होटल का सीक्रेट रूम: नागपुर में ऐसे चलता था इंटरनेशनल जिस्मफरोशी रैकेट

0

नागपुर,

महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट विदेशी लड़कियों को टूरिस्ट वीजा पर भारत लाकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलता था।

कैसे हुआ खुलासा?

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नागपुर के एक नामी होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा और दो विदेशी लड़कियों को रेस्क्यू किया। लड़कियां थाईलैंड और उज्बेकिस्तान की बताई जा रही हैं।

होटल का ‘सीक्रेट रूम’ था रैकेट का अड्डा

छापे के दौरान पुलिस को होटल के अंदर एक गुप्त कमरा मिला, जहां यह पूरा गैरकानूनी धंधा चल रहा था। कमरे में सीसीटीवी नहीं लगे थे और प्रवेश एक खास कोड से ही हो सकता था।

ऐसे होता था संपर्क

ग्राहकों से संपर्क सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए किया जाता था। इसके बाद ग्राहकों को होटल बुलाकर सीक्रेट रूम में भेजा जाता था। हर ग्राहक से हजारों रुपये वसूले जाते थे, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा दलाल और होटल प्रबंधन के बीच बंटता था।

गिरफ्तारी और जांच

पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। विदेशी लड़कियों के वीजा, ट्रैवल एजेंट और दिल्ली-मुंबई से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह इंटरनेशनल लेवल का रैकेट है जो कई शहरों में फैला हो सकता है। लड़कियों को वीजा देकर भारत बुलाया जाता था और बाद में उनसे जबरन यह काम कराया जाता था। मानव तस्करी और देह व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version