Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalनाबालिग बच्ची लापता: 13 वर्षीय सुपारी उर्फ टेटे के अपहरण की आशंका,...

नाबालिग बच्ची लापता: 13 वर्षीय सुपारी उर्फ टेटे के अपहरण की आशंका, सूचना देने पर ₹5000 नगद इनाम, 

कोल्हापुर/जबलपुर। 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची सुपारी उर्फ टेटे मलेश आदिवासी के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्ची की चाची नंदिनी सचिन आदिवासी (30) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्ति पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा करने की आशंका जताई है।
नंदिनी ने बताया कि वे मूल रूप से जबलपुर की निवासी हैं और पिछले दो महीनों से परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहकर आजीविका चला रही थीं। परिवार पहले पुणे में रहा, इसके बाद कोल्हापुर जिले की हाटकनंगले तहसील अंतर्गत अमृतनगर फाटा, शिकालगर फार्म के पास डेरा डालकर रहने लगा।
ऐसे हुई बच्ची लापता
15 दिसंबर 2025 को सुबह 8 से 10 बजे के बीच परिवार के सदस्य रोज़गार के लिए निकल गए थे। दोपहर करीब 2 बजे के बाद से सुपारी उर्फ टेटे दिखाई नहीं दी। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास और उसके आने-जाने वाले स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
परिजनों का कहना है कि बच्ची नाबालिग है, इसलिए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लालच देकर उसे अगवा किए जाने की आशंका है।
लापता बच्ची का हुलिया
नाम: सुपारी उर्फ टेटे मलेश आदिवासी
उम्र: 13 वर्ष
रंग: गेहुंआ
ऊंचाई: लगभग 5 फीट
पहचान: दाहिने हाथ की कलाई पर टैटू, बाईं आंख पर पानी का घाव
पहनावा: पीली स्कर्ट-ब्लाउज (हरे फूलों की डिज़ाइन), सुनहरे रंग का कवर
चप्पल: लाल प्लास्टिक की
भाषा: हिंदी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि बच्ची के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत मोबाइल नंबर 8446583526 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। बच्ची की सुरक्षित जानकारी देने वाले को ₹5000 नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

संपर्क– 8446583526

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments