Home National सलमान खान से मिलकर दुख बाँटना चाहती है मेहराज, बोलीं – “गरीबी...

सलमान खान से मिलकर दुख बाँटना चाहती है मेहराज, बोलीं – “गरीबी और हालात ने तोड़ दिया है”

0

जयपुर/सितारगंज।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली मेहराज नाम की युवती ने मीडिया के जरिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है। मेहराज का कहना है कि उनका परिवार बेहद गरीब है और हालात इतने खराब हैं कि अब वह अपने दर्द को सलमान खान तक पहुँचाना चाहती हैं।

मेहराज का मूल निवास वार्ड नंबर 3, इस्लाम नगर, सितारगंज (उधम सिंह नगर) है, जबकि वर्तमान में वह जयपुर में किराए के मकान में रह रही हैं। शपथ पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी माँ और पिता का 20 साल पहले तलाक हो गया था। परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। एक भाई मजदूरी करता है, जबकि दूसरे भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

युवती ने लिखा – “हमारा परिवार बेहद परेशानियों में जी रहा है। घर की हालत खराब है। शादी लायक बहन है लेकिन हालात इतने खराब हैं कि कुछ कर नहीं पा रहे। मैं मीडिया के जरिए बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहती हूँ। उनका मिलना मेरे लिए बहुत जरूरी है।”

मेहराज ने अपने शपथ पत्र में आधार कार्ड नंबर  और मोबाइल नंबर  का भी जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से अपील की है कि उनकी बात सलमान खान तक पहुँचाई जाए।

मेहराज का कहना है कि सलमान खान से मिलकर परिवार की परेशानियाँ साझा कर सकें। पार्षद विकास बारेठ ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए समर्थन जताया है।

यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि क्या बॉलीवुड के दबंग खान मेहराज तक पहुँचते हैं और उनकी मदद करते हैं या नहीं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version