मंगोलपुरी, नई दिल्ली — मंगोलपुरी निवासी पूजा पांडेय ने आउटर डिस्ट्रिक्ट, रानी बाग के ACP को पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके कथित प्रेमी राहुल शेखू ने स्वयं को हिंदू बताकर सात वर्षों तक उनके साथ संबंध बनाए, फिर मानसिक, शारीरिक व आर्थिक शोषण किया। पूजा का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें जबरन सगाई करवाई, बार-बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए तथा लगभग ₹60,00,000 हड़प लिये। पूजा ने बताया कि हाल ही में उन्हें यह जानकारी भी मिली कि आरोपी असल में मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है और उसने धर्म छिपाकर धोखाधड़ी की।
घटना के विवरण के अनुसार पूजा का कहना है कि 2022 में जब उन्होंने रिश्ता तोड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने अपनी माँ खजानी शेखू, बहन रीना और मुंहबोला भाई दिपांशु के साथ मिलकर उन्हें जबरन एक वाहन में बैठाकर धमकाया और एक कागज़ पर बलपूर्वक हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाया — जिसे बाद में विवाह पंजीकरण का दस्तावेज़ बताया गया। पूजा ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपी ने कई बार जान से मारने की धमकियाँ दीं।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने गर्भावस्था के समय उन्हें जबरन दवाइयाँ दीं और आर्थिक लेन-देन के बहाने उनका भारी नुकसान किया गया। पूजा और उनके परिजनों ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई तथा सुरक्षा की मांग की है।
स्थानीय पुलिस से आधिकारिक टिप्पणी अभी प्राप्त नहीं हो पायी है; मामले की पुष्टि व जांच के प्रयास जारी हैं।
कानूनी परिप्रेक्ष्य
क़ानून विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे आरोपों में पीड़िता को लिखित शिकायत कर थाने में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए और बैंक/मकान/संदेश जैसे सबूत सुरक्षित रखने चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा आदेश के लिए न्यायालय से संपर्क भी लिया जा सकता है।
पीड़िता की अपील
“मुझे इंसाफ चाहिए — जो कुछ भी हुआ, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मैं और मेरा परिवार भय में हैं, हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,” — पूजा पांडेय।
मंगोलपुरी में प्रेम-घोटाला: जबरन सगाई व धर्म छिपाकर धोखाधड़ी, ₹60 लाख की ठगी का आरोप
मंगोलपुरी की पूजा पांडेय ने आरोपी राहुल शेखू पर जबरन सगाई, धर्म छिपाकर धोखाधड़ी व ₹60 लाख की ठगी का आरोप लगाया — पीड़िता ने ACP से एफआईआर व सुरक्षा की माँग की।