Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalअस्पताल से रहस्यमय ढंग से लापता हुआ व्यक्ति, परिजनों में हड़कंप

अस्पताल से रहस्यमय ढंग से लापता हुआ व्यक्ति, परिजनों में हड़कंप

जयपुर/करौली।
करौली जिले के रहने वाले भगवानसिंह पन्नूराम जाटव बीते 8 सितंबर 2025 से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। परिजनों के अनुसार वे जयपुर स्थित SMS हॉस्पिटल इलाज के लिए आए थे, लेकिन उसी दौरान अचानक गायब हो गए। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिजनों ने बताया कि भगवानसिंह जाटव (उम्र लगभग …45 वर्ष) इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। आखिरी बार उन्हें अस्पताल के वार्ड परिसर में देखा गया था। उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। परिवारजन का कहना है कि उन्होंने हर संभव जगह तलाश की लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

परिवार ने जताई आशंका
परिजनों का आरोप है कि इतनी भीड़भाड़ वाले अस्पताल से किसी का अचानक गायब हो जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। परिवार ने इसे पुलिस और प्रशासन की लापरवाही बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

थाना पुलिस ने शुरू की जांच
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, परिजनों ने मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई है।

फोन नंबर जारी
परिवार ने अपील की है कि अगर किसी को भी भगवानसिंह जाटव के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें:
संपर्क – 8871022710

8 सितंबर से अब तक लापता
लगातार करीब एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई खबर न मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजन अब सोशल मीडिया और स्थानीय अखबारों के माध्यम से भी मदद मांग रहे हैं।

लोगों से अपील
भगवानसिंह जाटव के लापता होने की खबर ने इलाके में सनसनी मचा दी है। प्रशासन से अपील है कि इस मामले में तुरंत विशेष टीम गठित कर तलाश तेज की जाए।

“भीड़भाड़ वाले SMS अस्पताल से एक व्यक्ति का गायब हो जाना बड़ी लापरवाही का संकेत है। आखिर जिम्मेदार कौन?”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments