मधेपुरा, किसनगंज थाना क्षेत्र (शहजादपुर बदिया बसा)
परिवारिक विवाद ने एक साधारण परिवार की खुशियों को तोड़कर रख दिया है। शहजादपुर बदिया बसा निवासी संतोष भगत, जिन्होंने वर्ष 2022 में बबली कुमारी से विवाह किया था, आज अपनी पत्नी के बिछड़ने से टूट चुके हैं और प्रशासन व समाज से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
संतोष का आरोप है कि उनकी पत्नी को उसकी बहन यह कहकर घर से ले गई कि मां की तबीयत खराब है। शादी के समय मंजू देवी और उसके पति चमन लाल ने उनसे ₹50,000 लिए थे।
वर्तमान में संतोष अपनी छोटी बेटी को लेकर घर पर हैं, लेकिन बच्ची अपनी मां के बिना रह नहीं पा रही। वह बार-बार रोते हुए कहती है — “मम्मी के पास जाना है।”
भावुक संतोष ने मीडिया से कहा, “मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। अब मैं कहीं का नहीं रहा। अगर मेरे साथ नहीं रहना था तो शादी ही क्यों की गई?”
संतोष ने बताया कि उनके घर में किसी भी तरह की खाने-पीने की कमी नहीं थी, फिर भी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता, बच्ची के पालन-पोषण की व्यवस्था, और सुरक्षा की मांग की है।
संतोष का आरोप है कि पत्नी के गांव के कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी है — “अगर तुम गांव में आए तो तुम्हें जान से मरवा देंगे।” इससे वे अपनी और बेटी की जान को खतरे में मानते हैं।
संतोष ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी को संदेश देते हुए कहा, “तुम जल्दी से जल्दी घर लौट आओ, मेरी जिंदगी खराब हो चुकी है।”
पत्नी का पता:
बबली कुमारी,
पुत्री शैनी सादा,
वार्ड नंबर-03, फरेया बासा, पोस्ट बेलदौर,
बेलदौर, जिला खगड़िया, बिहार-852161।