Home National रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार धोखे में बदला, शादी का सपना...

रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार धोखे में बदला, शादी का सपना दिखाकर युवक हुआ फरार — पीड़िता अकेली, मासूम बच्चा भी बेहाल

0

गढ़वा (झारखंड) / गुजरात | विशेष रिपोर्ट

झारखंड के गढ़वा जिले की रहने वाली 22 वर्षीय सीमा की जिंदगी एक रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत के बाद पूरी तरह बदल गई। सीमा का आरोप है कि इसी गलत नंबर की कॉल से उसकी पहचान 25 वर्षीय राहुल से हुई, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर–आजमगढ़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। धीरे-धीरे यह साधारण बातचीत प्यार में बदल गई और राहुल ने उसे शादी का भरोसा दिलाया।

सीमा पहले से शादीशुदा थी और उसका डेढ़ साल का एक बेटा आकाश भी है। सीमा का कहना है कि राहुल के शादी के वादे और भरोसे पर उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया। बीते करीब आठ महीनों से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। इसके बाद सीमा गुजरात चली गई, जहां उसने किराए पर कमरा लेकर रहना शुरू किया। वहीं राहुल भी गुजरात में वाहन चलाने का काम करता था।

पीड़िता के अनुसार, राहुल दिन में काम करता था और रात में वही उसके कमरे पर रुकता था। इस दौरान दोनों के बीच पति-पत्नी जैसे संबंध भी बने। सीमा को पूरा भरोसा था कि राहुल उससे शादी करेगा और उसे व उसके बच्चे को अपनाएगा।

15 दिन पहले अचानक गायब हुआ राहुल

सीमा का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले राहुल अचानक उसे छोड़कर कहीं चला गया। इसके बाद से वह न तो उसका फोन उठा रहा है और न ही किसी मैसेज का जवाब दे रहा है। जब सीमा किसी दूसरे नंबर से फोन करती है तो राहुल उसकी आवाज पहचान कर फोन काट देता है।

इस समय सीमा अपनी एक सहेली के घर पर रह रही है। न उसके पास स्थायी ठिकाना है और न ही कोई आर्थिक सहारा। सबसे बड़ी चिंता उसका नाबालिग बेटा आकाश है, जिसकी जिम्मेदारी भी अकेले उसी पर है।

शादी का झूठा वादा और धमकी का आरोप

सीमा का कहना है कि राहुल ने उससे साफ तौर पर शादी करने का वादा किया था, उसी भरोसे पर उसने अपना पूरा जीवन दांव पर लगा दिया। अब जब वह राहुल से जवाब मांगती है, तो वह टालमटोल करता है।
सीमा का यह भी आरोप है कि जब उसने मीडिया में अपनी बात रखने की चेतावनी दी, तो राहुल ने उसे उल्टा धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि “मीडिया वाले क्या कर लेंगे।”

पीड़िता की मांग

सीमा का कहना है—

> “मैं आज भी राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं, लेकिन वह मुझे धोखे में छोड़कर चला गया। उसने मुझसे झूठ क्यों बोला? शादी का सपना क्यों दिखाया? अगर वह अब मेरे साथ नहीं रहना चाहता, तो कम से कम सामने आकर सच तो बोले।”

पीड़िता ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, राहुल से जवाब लिया जाए और उसके साथ किए गए कथित छल व धोखाधड़ी के लिए उसे न्याय दिलाया जाएगा

कानूनी पहलू

कानून के जानकारों के अनुसार, यदि शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए गए हों और बाद में युवक संपर्क तोड़ ले, तो यह मामला धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न और शोषण की श्रेणी में आ सकता है। पीड़िता यदि चाहे तो स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई कर सकती है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version