लोरिया प्रखंड के कटिया पंचायत वार्ड नंबर 8 फुलवरिया में जमीन विवाद का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 1970 में फुलेना सिंह द्वारा राम जन्मभूमि से जुड़ी जमीन का सिलय नष्ट कर दिया गया था। इसके बाद से ही कुछ गांव के जमींदारों द्वारा इस भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है।
परितोष शाह का कहना है कि उन्होंने कई बार अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन दिया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि पैसे के बल पर उनके आवेदन दबा दिए जाते हैं।
विवादित जमीन पर पप्पू लाल सिंह , रमेश सिंह द्वारा अधिग्ररण किया जा रहा है। यह जमीन कुल एक एकड़ है, जिसका खाता संख्या 173 और खसरा संख्या 773, 774 और 775 है।
कई बार आवेदन देने के बावजूद जमीन की जांच नहीं हो पाई है, जिस कारण प्रभावित परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।