Home National नोएडा की ललिता देवी: वैष्णो माँ की घोर साधना में लीन, लोगों...

नोएडा की ललिता देवी: वैष्णो माँ की घोर साधना में लीन, लोगों की समस्याओं का कर रही समाधान

0

सेक्टर 63 86 चेतराम हॉस्पिटल धनी कैंप हॉस्पिटल चोट पूर्व कॉलोनी
धार्मिक आस्था और भक्ति के कई रूप समाज में देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण हैं ललिता देवी (उम्र 28 वर्ष), जो अपने पति उपेंद्र के साथ करीब 15 वर्षों से सेक्टर-63, नोएडा में किराए पर रह रही हैं। साधारण गृहस्थ जीवन जीते हुए भी ललिता देवी पिछले 10 वर्षों से वैष्णो माँ की भक्ति और साधना में लीन हैं।

वैष्णो माँ की अनन्य उपासक

परिवार में एक बेटी कुमकुम के साथ रहने वाली ललिता देवी ने जीवन का अधिकांश समय माँ वैष्णो देवी की पूजा, भक्ति और आराधना को समर्पित कर दिया है। वे केवल वैष्णो माँ ही नहीं बल्कि लक्ष्मी माता, सरस्वती माता और काली देवी की भी निष्ठापूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं।

करीब 10 वर्षों से तपस्या में रत ललिता देवी का कहना है कि पिछले 2-3 वर्षों से उनके भीतर माँ वैष्णो देवी का आगमन होता है, जिसके प्रभाव से वे किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान बता देती हैं। चाहे किसी को आत्मिक परेशानी हो, भूत-प्रेत की समस्या हो या जीवन की अन्य बाधाएँ — लोग उनके पास पहुँचकर मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।

नवरात्रि में 24 घंटे की कठोर साधना

ललिता देवी का कहना है कि आगामी नवरात्रिके नौ दिनों वे इस बार घोर तपस्या करने जा रही हैं। इसके तहत वे अपने बिस्तर पर किल पर लेटकर 24 घंटे तक बिना अन्न के केवल जल ग्रहण कर तपस्या करेंगी। उन्होंने यह प्रण (संकल्प) लिया है कि यह साधना माँ वैष्णो देवी को पूर्ण समर्पित होगी।

श्रद्धा और निष्ठा का अद्भुत उदाहरण

धार्मिक मान्यताओं से ओत-प्रोत ललिता देवी कहती हैं कि उनका विश्वास और निष्ठा पूरी तरह माँ वैष्णो देवी पर आधारित है। वे मानती हैं कि जब तक मनुष्य पूर्ण समर्पण और आस्था के साथ साधना करता है, तब तक देवी माँ स्वयं भक्त के जीवन में प्रकट होकर उसका मार्गदर्शन करती हैं।

स्थानीय लोगों में चर्चा

सेक्टर-63 क्षेत्र में रहने वाले कई लोग ललिता देवी की आस्था और तपस्या से प्रभावित हैं। कुछ लोग उन्हें “माँ वैष्णो की भक्त” कहकर संबोधित करते हैं और मानते हैं कि उनके बताए उपायों से उन्हें समस्याओं से छुटकारा मिला है।

संदेश

ललिता देवी का मानना है कि भक्ति और निष्ठा ही जीवन को सार्थक बनाती है। उनका संदेश है कि “जिस किसी को भी जीवन में आत्मिक समस्या, भय, बाधा या मानसिक कष्ट है, वह माँ वैष्णो देवी की शरण में आकर समाधान पा सकता है।”
9990458605
9654728547
9871113570

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version