Thursday, September 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalशराब नीति केस में केजरीवाल कोर्ट में पेश:ED ने दिल्ली सीएम को...

शराब नीति केस में केजरीवाल कोर्ट में पेश:ED ने दिल्ली सीएम को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया, 10 दिन की रिमांड मांगी

ED ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उनकी रिमांड पर सुनवाई शुरू हो गई है। जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है। साथ सीएम को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया।

केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। उनकी रात ED की लॉकअप में कटी। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के CM बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे।

इससे पहले केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच के सामने कुछ ही देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस लेने की गुजारिश की।

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा- ट्रायल कोर्ट में रिमांड की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ टकरा रही है इसलिए उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए। ट्रायल कोर्ट में हम पहले रिमांड प्रोसीडिंग पर लड़ेंगे और फिर एक और याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट आएंगे।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के ITO में प्रदर्शन किया। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी CM केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं।

ED ने कहा- केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन

ED ने अदालत को बताया कि केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं। ED ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का फेवर किया। इससे हुई इनकम का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनावों में किया था।

ED ने कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की

ED ने कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की हैं। ED के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आरोपी (केजरीवाल) को गुरुवार रात 9 बजे गिरफ्तार किया गया। उन्हें 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया। हमने सभी प्रावधानों का पालन किया है। उनके परिवार को भी इसके बारे जानकारी दी गई। ED ने कोर्ट को केजरीवाल की गिरफ्तारी और घर पर छापेमारी की फाइल भी दिखाई।

कोर्ट रूम लाइव: जज कावेरी बावेजा कर रही हैं सुनवाई
  • दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2.20 बजे सुनवाई शुरू हुई। ED ने केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी।
  • इससे पहले ASG को कोर्ट रूम में लाने के लिए कोर्ट से पुलिस अधिकारी गए। ज्यादा भीड़ होने की वजह से वे कोर्ट रूम में अंदर नहीं जा पा रहे थे।
  • ED की तरफ से ASG SV राजू दलील रख रहे हैं। ED के वकील ने कहा कि पुलिस ASG को भी नहीं आने दे रहे हैं वह कोर्ट के बाहर हैं।
  • इस दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंधवी इंंतजार किया गया, वह कोर्ट रूम से बाहर गए थे।
  • ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया, हम केजरीवाल की 10 दिन हिरासत की मांग कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments