जमशेदपुर। इलाके में सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। महज़ 15 वर्षीय अंजिला कुमारी 9 अक्टूबर की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवारजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
मामला तब और चौंकाने वाला हो गया जब अंजिला ने खुद अपने भाई को फोन कर बताया कि वह इस समय गुजरात में है। सूत्रों के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि उसे “अमर नाम का एक युवक” लेकर गया है। इस सूचना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।
परिजनों का कहना है कि अंजिला ने आख़िरी बार गोल चक्का चौराहा से अपने भाई को फोन किया था, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ़ हो गया। परिवार को संदेह है कि अमर नाम का युवक किसी बहाने से उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
अंजिला के परिजन ने पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि “हमारी बेटी नाबालिग है, उसे किसी तरह के जाल में फंसाया गया है। हम बस यही चाहते हैं कि वह सुरक्षित घर लौट आए।”
स्थानीय लोगों के बीच भी यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कह रहे हैं कि गोल चक्का चौराहा से गुजरते वक्त किसी ने भी अंजिला को नहीं देखा, जिससे शक और गहराता जा रहा है कि कहीं यह कोई पूर्व-नियोजित साजिश तो नहीं थी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है। टीम को शक है कि लड़की को किसी नौकरी या शादी का झांसा देकर बाहर ले जाया गया हो सकता है।
फिलहाल, परिवार गुजरात पुलिस से भी संपर्क में है और स्थानीय थाने से भी टीम रवाना कर दी गई है।
यह मामला अब लापता किशोरी को लेकर रहस्य बनता जा रहा है, जबकि पूरा परिवार उम्मीद लगाए बैठा है कि उनकी बेटी सुरक्षित लौट आए।
यदि किसी को अंजिला कुमारी के बारे में कोई जानकारी हो, तो निकटतम पुलिस स्टेशन में तुरंत सूचित करें। या फिर इस नंबर पर फोन करें 88710 22710