अररिया (बिहार)।
अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मेघूटोला वार्ड नंबर 14 इलाके में दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक व्यक्ति, जो खुद को तांत्रिक बताता है, के संपर्क में परिवार आया था। घटना के बाद बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने बताया कि बच्ची का नाम अनुप्रिया कुमारी था और उसके पिता शंकर यादव हैं। परिजनों का कहना है कि किसी ‘अबुल’ नामक व्यक्ति ने तंत्र-मंत्र के नाम पर परिवार को भ्रमित किया था।
पुलिस मैं रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई
रानीगंज थाना मे घटना की कोई जानकारी नहीं दी। तांत्रिक के संबंध में पूछताछ की जा रही है और मामले में तथ्य आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आस्था और अंधविश्वास के बीच फंसे ग्रामीण
स्थानीय समाजसेवियों ने इस घटना को अंधविश्वास का परिणाम बताया है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की तांत्रिक गतिविधियों से दूर रहें और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।