Home National दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट का इंजन हुआ फेल,...

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

0

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E6271 का एक इंजन फेल होने के बाद पूरी तरह से आपात स्थिति में मुंबई में लैंडिंग कराई गई। पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और अलार्म बजाया जिसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई और एहतियात के तौर पर फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट में उतारा गया। इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि16 जुलाई 2025 को दिल्ली से मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला।इंडिगो ने बयान किया जारी

प्रवक्ता ने कहा कि खराबी का पता चलते ही उचित प्रक्रियाओं के बाद, विमान को डायवर्ट कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। हालांकि परिचालन फिर से शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो और उनकी यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक विमान से यात्रियों को शीघ्र ही रवाना किया जाएगा। इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हमारे ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। इंडिगो में, ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है।”

हवा में फेल हो गया था इंजन, पायलट ने बजाया अलार्म

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से उड़ान भरने के बाद विमान का एक इंजन मिड-एयर में फेल हो गया, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना दी और फिर मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। बुधवार की रात 9 बजकर 25 बजे इमरजेंसी अलार्म बजाए जाने के बाद, एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किए गए, फायर टेंडर और एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया और फिर फ्लाइट की रात के 9 बजकर 42 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट के सभी क्रू मेंबर और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version