समस्तीपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के चॉदचौर गांव की रहने वाली 30 वर्षीय उपासना कुमारी, पति स्वर्गीय शंकर राय ने महिला थाना समस्तीपुर में अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार, उपासना कुमारी की शादी 9 अप्रैल 2012 को शंकर राय (स्व. अर्जुन राय) से हुई थी। उनके पति रांची में टेंपो चलाते थे और वहीं परिवार के साथ रहते थे। बीते 27 जनवरी 2025 को उनके पति का निधन हो गया। उपासना के दो बेटे हैं—आदेश कुमार (11 वर्ष) और अनितेश कुमार (9 वर्ष)।
उपासना का कहना है कि 21 सितंबर 2025 को जब वह अपने ससुराल स्थित घर और जमीन देखने पहुंचीं, तो चचेरा ससुर देवव्रत राय, रामकुमार राय, संतोष राय, आदित्य कुमार, सोनी देवी, सचिन्द्र राय, सुनीता देवी और अंजली देवी ने मिलकर उन्हें घेर लिया। आरोप है कि आदित्य और संतोष राय ने रस्सी से फांसी लगाने की कोशिश की और गिराने के बाद सभी ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट की।
उपासना ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान रामकुमार राय ने उनके कान की 30 हजार रुपये की बाली छीन ली, जबकि संतोष राय ने गले से करीब 55 हजार रुपये का सोने का चेन निकाल लिया। साथ ही धमकी दी कि वह दोबारा घर न आएं क्योंकि उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
घटना का गवाह उपासना के दोनों बेटे और गांव के कई लोग बताए जा रहे हैं, लेकिन मुदालाय के डर से कोई सामने आने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने बताया कि उनके शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं।
उपासना कुमारी का कहना है कि वह गरीब और विधवा महिला हैं और दो बच्चों के साथ अकेली रह रही हैं। उन्होंने महिला थाना समस्तीपुर से न्याय और उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।