निघासन (खीरी)। संवाददाता की रिपोर्ट।
दिल्ली निवासी एक युवक की शादीशुदा ज़िंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया जब उसकी पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और वापस लौटने से इनकार कर दिया। जब पति पत्नी को विदा कराने पहुंचा, तो ससुराल पक्ष ने उसे भेजने से साफ मना कर दिया। कई दिनों के इंतज़ार के बाद भी जब पत्नी नहीं लौटी, तो पति ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक का गंभीर आरोप है कि उसकी पत्नी अब अपने ही गांव के युवक करण के साथ भाग गई है और बिना तलाक लिए उससे शादी कर ली है।
दिल्ली के प्रेम नगर सुल्तानपुरी स्थित बी-49, गली नंबर 3, शिशु महल एन्क्लेव निवासी सागर निषाद पुत्र महेश कुमार निषाद ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व जनपद खीरी के थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम बबुरी मजरा सूडबुद्धी निवासी गुलाबी पुत्री लल्लन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी के बाद शुरुआती छह महीने तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद गुलाबी अचानक बिना किसी कारण मायके चली गई और तब से अब तक ससुराल नहीं लौटी।
सागर का कहना है कि उसने कई बार ससुराल जाकर पत्नी को समझाने और विदा कराने की कोशिश की, लेकिन ससुरालवालों ने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल दी।
4 अप्रैल 2024 को सागर एक बार फिर दिल्ली से निघासन पहुंचा और करीब बारह दिन तक वहीं ठहरकर पत्नी के लौटने का इंतजार करता रहा, मगर ससुराल पक्ष ने पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया।
परिवार के मुताबिक, जब गुलाबी ससुराल से जाने लगी थी, तो सागर निषाद की भाभी ने उसे रोकने और समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन गुलाबी नहीं मानी और चली गई। परिवार को उस समय यह अंदेशा नहीं था कि वह दोबारा कभी वापस नहीं आएगी।
अब सागर निषाद का आरोप है कि गुलाबी अपने गांव के ही युवक करण के साथ भाग गई है और उसी से शादी कर ली है, जबकि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ।
सागर का कहना है —
“मेरी पत्नी गुलाबी की करण से शादी से पहले भी बातचीत होती थी। शायद उसी वजह से वह शादी के बाद मेरे साथ खुश नहीं रही। अब उसने बिना तलाक के करण से शादी कर ली है, जो कानूनन अपराध है।”
इस संबंध में सागर निषाद ने पुलिस चौकी झंडी राज, कोतवाली निघासन में तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सागर का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को खोजने के लिए हरसंभव कोशिश की — रिश्तेदारों से पूछा, गांवों में पता लगाया — लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी मिली कि गुलाबी ने गांव तारानगर निवासी करण से शादी कर ली है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गुलाबी ने कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर शादी की है या मामला कुछ और है।
– संवाददाता, निघासन (खीरी)


