Home National बरसात से टूटा घर, हरजिंदर सिंह ने लगाई सरकार से मदद की...

बरसात से टूटा घर, हरजिंदर सिंह ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

0

तम तरन, पंजाब | विशेष संवाददाता

लगातार हो रही बारिश ने पंजाब के तम तरन जिले के मुठियांवाला गांव के रहने वाले हरजिंदर सिंह के परिवार पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, तेज बारिश के चलते उनका पूरा मकान ज़मीन में धंस गया है और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं। घर की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी खंडहर में तब्दील हो सकता है।

हरजिंदर सिंह का कहना है कि यदि जल्द मदद नहीं मिली तो यह जर्जर मकान उनके पूरे परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें आवासीय योजना के तहत तुरंत सहायता दी जाए ताकि उनके परिवार को सुरक्षित छत मिल सके।

स्थानीय ग्रामीणों का भी कहना है कि बारिश से कई कच्चे और पुराने घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और प्रशासन को ऐसे पीड़ित परिवारों की ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

हरजिंदर सिंह का दर्द साफ है—”सरकार अगर हमारी मदद नहीं करेगी तो हमारा परिवार खुले आसमान के नीचे आ जाएगा। बच्चों और बुजुर्गों की जिंदगी खतरे में है।”

अब देखना यह होगा कि सरकार और प्रशासन उनकी इस अपील पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version