Friday, December 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगांव जगान के युवक हनुमान ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप,...

गांव जगान के युवक हनुमान ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पैर में फ्रैक्चर — न्याय की गुहार लगाई

हिसार, अग्रोहा:
गांव जगान (पोस्ट कोड 255052) के रहने वाले हनुमान (पिता का नाम — धन्ना राम ने पुलिस और गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

हनुमान के मुताबिक, गांव के ही अनिल पुत्र प्रकाश ने उसका ट्रैक्टर बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद उसने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। हनुमान का आरोप है कि 112 की टीम उसे मौके से उठाकर थाना अग्रोहा ले गई, जहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिसके कारण उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया।

हनुमान का कहना है कि आरोपी पक्ष की पुलिस से मिलीभगत हो सकती है, इसी वजह से उल्टा उसी के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की गई। उसने बताया कि न तो उसकी सुनवाई हुई और न ही उसके मेडिकल के आधार पर न्याय मिला।

निराश होकर अब हनुमान ने मीडिया का सहारा लिया है। उसकी मांग है कि उसकी बात प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचे और मामले की दोबारा जांच हो।

हनुमान ने साफ कहा —
“मैं दर-दर भटक रहा हूं, मुझे न्याय चाहिए। जो भी आरोपी हैं, चाहे पुलिसकर्मी हों या अन्य लोग, सभी पर कड़ी कार्रवाई हो।”

पीड़ित हनुमान ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि या तो इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही हो जिन्होंने बिना मतलब के हमारे साथ मारपीट की न्याय अगर नहीं मिला तो हनुमान ने इच्छा मृत्यु के लिए गृहमंत्री भारत सरकार से गुहार लगाई है और कहां है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments