Home National बंढा रोड पर ठेला पलटा, व्यापारी और युवक घायल – यूपी नंबर...

बंढा रोड पर ठेला पलटा, व्यापारी और युवक घायल – यूपी नंबर की पिकअप गाड़ी फरार, पीड़ित परिवार ने लगाई सीएम योगी से इंसाफ की गुहार

0

नमस्कार दोस्तों ई खबर में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे

सागर/खुरई (मप्र)।
बंढा रोड पेट्रोल पंप के पास 15 जून की शाम लगभग 5 बजे एक भीषण हादसा हो गया।एक तेज़ रफ्तार पिकअप (नंबर UP30AT7540) ने सड़क किनारे खड़े ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेला पलट गया और उस पर मौजूद व्यापारी व साथ खड़ा युवक राज गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चे राज के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया।

घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोज़ की तरह व्यापारी ठेले पर दुकान सजाने में व्यस्त थे। तभी एम्बुलेंस जैसी दिखने वाली तेज़ रफ्तार पिकअप आई और ठेले को धक्का मार दिया। हादसे में ठेला बुरी तरह पलट गया, सामान सड़क पर बिखर गया और दोनों घायलों की हालत नाजुक हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसका नंबर नोट कर लिया।

बचाव कार्य
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल अघेश्वर अहिरवार (नं. 467) को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
इलाके के लोगों का कहना है कि बंढा रोड पर आए दिन तेज़ रफ्तार गाड़ियां हादसों को जन्म दे रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

पीड़ित परिवार की गुहार
पीड़ित परिवार का कहना है कि वे गरीब तबके से हैं और इलाज का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version