गुरुग्राम। सूरत नगर फेस-1 की गली नंबर 17 में रहने वाले 25 वर्षीय रुस्तम खान ने अपने छोटे भाई महताब खान (19 वर्ष) की गुमशुदगी को लेकर गंभीर चिंता जताई है। महताब दौलताबाद चुंगी स्थित हीरो शोरूम में काम करता था। रुस्तम के अनुसार 12 नवंबर को महताब ने अपनी पूरी ड्यूटी की थी, लेकिन 13 नवंबर को वह काम पर नहीं पहुंचा।
शिकायत में बताया गया कि 14 नवंबर को महताब ने अपनी करीब ₹10,000 की सैलरी ली और शोरूम से निकल गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।
रुस्तम, जो उस दौरान गांव में एक शादी में गए हुए थे, ने बताया कि महताब के कमरे के पास रहने वालों ने बताया कि 14 तारीख के बाद दो दिनों तक उसे आसपास देखा गया, लेकिन वह किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। परिवार लगातार उसे फोन करता रहा, मगर उसने एक भी कॉल रिसीव नहीं की। सभी को लगा कि शायद वह किसी काम में व्यस्त होगा।
18 नवंबर को परिवार ने दोबारा फोन मिलाने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी महताब ने फोन नहीं उठाया। देर रात से उसका मोबाइल पूरी तरह स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद से ही परिवार में बेचैनी और बढ़ गई।
रुस्तम का कहना है कि गांव में किसी बात को लेकर नाराज होने के बाद वे तुरंत गुरुग्राम लौटे और थाना राजेंद्र पार्क पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक महताब का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। परिजन रोजाना थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पुलिस ने अब तक महताब के मोबाइल की कॉल डिटेल (CDR) तक नहीं निकाली है, जबकि इसी से उसकी लास्ट लोकेशन का पता चल सकता है और उसकी तलाश में मदद मिल सकती है।
परिवार बेहद परेशान है और जनता से अपील कर रहा है कि यदि किसी को भी महताब खान के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें।
संपर्क नंबर: 9643 911233
परिजनों का कहना है कि छोटी से छोटी सूचना भी महताब को ढूंढने में बड़ा योगदान दे सकती है। पुलिस और परिवार दोनों उसकी खोज में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
—
