Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगाजियाबाद में नवविवाहिता का गंभीर आरोप: बच्चे की मौत के बाद ससुरालियों...

गाजियाबाद में नवविवाहिता का गंभीर आरोप: बच्चे की मौत के बाद ससुरालियों की मारपीट, पति दो दिन से लापता

लोनी | जनपद गाजियाबाद
थाना जामिका सिटी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 वर्षीय नवविवाहिता जॉनी ने अपने ससुराल पक्ष पर बेटे की मौत का दोष मढ़कर लगातार मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उसका पति संदीप बीते दो दिनों से लापता है।
पीड़िता के अनुसार, शादी के करीब दो साल बाद बड़े ऑपरेशन से जन्मे नवजात की मौत हो गई। इसके बाद ससुरालियों ने उसी घटना को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे और उसके पति को घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वे किराए के मकान में रहने लगे। आरोप है कि ससुराल पक्ष चोरी-छिपे संदीप को बुलाकर उसके खिलाफ भड़काता रहा।
जॉनी का कहना है कि विवाद बढ़ने पर ससुरालियों ने झूठा माहौल बनाकर यह प्रचार किया कि उसके भाई ने मारपीट की है, जिससे उसकी शिकायत दब गई। अब संदीप का मोबाइल बंद है या कॉल रिसीव नहीं हो रही। पीड़िता को आशंका है कि संदीप ससुराल में ही है और जानबूझकर उससे संपर्क नहीं करने दिया जा रहा।
पीड़िता ने स्पष्ट कहा है कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो पति और ससुराल पक्ष जिम्मेदार होंगे। उसने बताया कि पिता ने मदद के लिए कपड़ों की छोटी दुकान खुलवाई है, जिससे वह किराया और खर्च चला रही है। आरोप है कि ससुराल गई तो ननद, जेठानी और अन्य परिजनों ने डंडों से हमला करने की कोशिश की, पड़ोसियों के घर में छिपकर जान बचानी पड़ी।
पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

जॉनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है और मुझे घर से बेदखल कर दिया गया है और अब पति और ससुराल वाले मुझे अपने घर नहीं आने दे रहे और मैं किराए के मकान में रह रही हूं वहीं से अपना पालन पोषण कर रही हूं। जॉनी ने मीडिया को यह भी जानकारी दी की ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरे पति को ही कहीं छुपा रखा है और वह 2 दिन से कहीं लापता है नहीं आए और उनका फोन भी नहीं लग रहा है ओ मेरी पुलिस प्रशासन और सरकार से गुहार है कि मेरे पति को ढूंढा जाए और मुझे मिलवाया जाए और ससुराल पक्ष के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments