Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalलोकसभा में राजनाथ सिंह बोले- 'सुदर्शन चक्र उठा लिया है, ऑपरेशन सिंदूर...

लोकसभा में राजनाथ सिंह बोले- ‘सुदर्शन चक्र उठा लिया है, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा’, ‘गौरव गोगोई ने पूछा- आतंकी कैसे घुसे’

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज (28 जुलाई) से पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस जारी है। पहले सप्ताह के व्यवधान के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष आमने-सामने हैं। भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के ऊपर दोबारा स्ट्राइक भी की जाएगी। वहीं, विपक्ष के नेता गौरव गोगोई ने पूछा कि आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कितने विमानों का नुकसान हुआ।

गौरव गोगोई ने पूछा कहां हैं पहलगाम के आतंकी

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे पहले अपनी बात रखी। उन्होंने पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन बाद भी सरकार 5 आतंकियों को नहीं पकड़ पाई है। सरकार के पास ड्रोन हैं, पेगासस हैं, सैटेलाइट हैं, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ हैं और रक्षा मंत्री कुछ दिन पहले वहां गए थे, लेकिन फिर भी आप उन्हें पकड़ नहीं पाए हैं।

पहलगाम में आतंकी कैसे आए, रक्षा मंत्री ने नहीं बताया- गौरव गोगोई

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा “राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी यह उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला। राष्ट्र के हित में ये सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है।”

भारत चुप नहीं बैठेगा: राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा। हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी, वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे। हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments